SSY स्कीम में 250, 500 और 1000 जमा करने पर मिलेंगे 69 लाख रूपए, बेटियों का भविष्य होगा उज्जवल

सुकन्या समृद्धि योजना में देश की बेटियों को काफी अच्छी ब्याज दरों का लाभ सरकार की तरफ से दिया जा रहा है जिसकी वजह से उनके आने वाला भविष्य उज्जवल हो रहा है। सरकार की तरफ से देश में बहुत सारी योजनाओं को चलाया जा रहा है लेकिन उन सभी योजनाओं में ये योजना सबसे बेहतरीन है जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा होती है। इस योजना को भारत सरकार की तरफ से बेटियों के कल्याण और उनके भविष्य को सुनहरा करने के उद्देस्य से शुरू किया गया है।

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की तरफ से चलाई गई अभी तक की सबसे बेहतरीन योजना है और इसमें अगर बेटियों के नाम से खाता खुलवाकर उसमे निवेश किया जाता है तो बेटियों को काफी अच्छी ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। भारत सरकार ने इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शुरू किया था और अभी तक देश की करोड़ों बेटियों को इस योजना के तहत निवेश का लाभ दिया जा रहा है।

सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों के नाम से बेटी के माता पिता या फिर उनके अभिभावकों के द्वारा निवेश किया जाता है। इस योजना में निवेश की गई राशि को बेटी की पढाई और शादी के लिए भी इस्तेमाल करने का लाभ सरकार की तरफ से अभिभावकों को दिया जाता है। अगर आप बेटी के पिता है तो आपको अपनी बेटी के नाम से इस योजना में खाता जरूर खुलवाना चाहिए क्योंकि इससे बेटी के आने वाले भविष्य की चिंता आपको करने की जरुरत नहीं पड़ती है। इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है और कैसे इस योजना में अकाउंट खुलवाया जाता है इसके लिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) में निवेश कैसे होता है?

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करना बहुत ही सरल है और आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर, डाकघर में या फिर आईसीआईसीआई बैंक में जाकर अपनी बेटी के नाम से इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवा सकते है। इस योजना में खाता खुलवाने के लिए बेटी की अधिकतम आयु 10 साल की होनी चाहिए। इससे अधिक आयु की बेटियों को इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाता।

अगर आप डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटी का खाता खुलवाकर निवेश करना चाहते है तो आपको डाकघर में कुछ जरुरी दस्तावेज भी देने होते है जिनके आधार पर ही आपकी बेटी के नाम से खाता खोला जाता है। इसके लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेजों की जरुरत पड़ने वाली है।

  • बेटी के नाम से बैंक अकाउंट खाता
  • बेटी के जन्म के प्रमाण पत्र जो अस्पताल या फिर जिला चिकित्सा केंद्र से जारी हो।
  • माता पिता या अभिभावक का पैन कार्ड
  • माता पिता या अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र
  • माता पिता या अभिभावक का आधार कार्ड
  • माता पिता या अभिभावक के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

सुकन्या समृद्धि योजना में लागु जरुरी नियम

सुकन्या समृद्धि योजना में एक परिवार से केवल दो बेटियों को ही खाता खुलवाने की अनुमति सरकार की तरफ से दी जाती है। लेकिन इसमें अगर जुड़वां बेटियों का जाजम होता है तो उस केस में तीनों बेटियों को लाभ देने का प्रावधान किया गया है। सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश की सिमा को भी सरकार ने निर्धारित किया हुआ है ताकि किसी भी प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड से भी बचाव किया जा सके।

सुकन्या समृद्धि योजना में कम से कम एक साल में 250 रूपए का निवेश करना अनिवार्य किया गया है और अगर आप ऐसा नहीं करते है तो सालाना के हिसाब से 50 रूपए का फाइन आपको देना होता है। उदाहरण के लिए अगर आपने 2 साल तक इस खाते में बेटी के नाम कुछ कुछ भी निवेश नहीं किया है तो आपको 2 साल के बाद में कम से कम 250 रूपए के हिसाब से 500 रुपया खाते में जमा करने होंगे और 50 रूपए सालाना के हिसाब से 100 रूपए फाइन के देने होंगे। इस स्कीम में अधिकतम निवेश की सिमा को भी निर्धारित किया गया है। आप अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना खाते में अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपए का निवेश कर सकते हो।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) में निवेश की अवधी कितनी है?

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश की अवधी को भी सरकार की तरफ से निर्धारित किया गया है। आप अपनी बेटी के नाम से इस खाते में 15 साल की अवधी के लिए निवेश करते है और मच्योरिटी की अवधी इस स्कीम में 21 साल निर्धारित की गई है। जब बेटी की आयु 21 साल की होती है तो उसको ब्याज के साथ में पूरा पैसा रिटर्न कर दिया जाता है।

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश सालाना के हिसाब से आप कर सकते है। अगर आपके पास में किसी महीने में पैसे नहीं है तो आप एक साल में एक बार में पूरा पैसा निवेश कर सकते है। अगर आपके पास में हर महीने निवेश करने की छमता है तो आपको इस स्कीम में हर महीने ही पैसे निवेश करने चाहिए।

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खोलें?

सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप बेटी के नाम से खाता खुलवाना चाहते है तो डाकघर में जाकर या फिर किसी भी सरकारी बैंक में जाकर अआप बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते है। इसके अलावा आपको बता दें की इस खाते में आप जो भी पैसे निवेश करते है उस पैसे पर सरकार की तरफ से 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ बेटियों को दिया जाता है।

जब बेटी की आयु 18 साल की होती है तो आप बेटी की उच्च शिक्षा के लिए इस योजना के खाते में जमा पैसे का 50 फीसदी हिस्सा निकाल सकते है ताकि बेटी की पढाई को अच्छे से पूरा करवाया जा सके। इसके अलावा बेटी की शादी होने के समय भी आप इस योजना के खाते से कुछ पैसा निकाल सकते है जिसकी परमिशन सरकार की तरफ से दी जाती है।

बेटी को मिलेंगे 69 लाख रूपए

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करके आप अगर बेटी को 69 लाख रूपए की मालकिन बनाना चाहते है तो ये बहुत ही आसान है। इस स्कीम में आपको अपनी बेटी के नाम से हर महीने 12 हजार 500 रूपए का निवेश करना होगा। हर महीने 12 हजार 500 रूपए का निवेश करके आपकी तरफ से 15 साल में इस स्कीम में कुल ₹22,50,000 रूपए का निवेश किया जाता है। इस पैसे पर बेटी को सरकार की तरफ से 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। इस ब्याज दर से बेटी को 21 साल की अवधी पूरी होने पर ₹69,27,578 का लाभ प्रदान किया जाता है।

Leave a Comment