SBI Bank RD Scheme Investment – SBI Bank की तरफ से अपनी आरडी स्कीम में निवेश करने पर ग्राहकों को काफी अधिक ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। इस समय SBI की इस RD Scheme में निवेश करने के बाद में आप आसानी के साथ में आने वाले समय में मोटा पैसा कमाई कर सकते है।
SBI Bank की तरफ से अपनी बचत योजनाओं में काफी अच्छी ब्याज दर ग्राहकों को दी जा रही है और उन्ही में से एक ये वाली आरडी स्कीम भी है। इस स्कीम में आपको 100 रूपए से निवेश करने का मौका बैंक की तरफ से दिया जाता है। इसके अलावा अभी हाल फिलहाल में बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को ब्याज दर भी अधिक दी जा रही है।
चलिए जानते है SBI Bank की इस RD Scheme के बारे में पूरी डिटेल के साथ में और साथ में आपको ये भी बताने वाले है की इस स्कीम में निवेश कैसे करेंगे तथा इस स्कीम में आपको कितनी ब्याज दर का लाभ बैंक दे रहा है।
SBI RD Scheme Interest Rate
SBI Bank की आरडी स्कीम में अगर आप निवेश कर रहे है तो आपको इसमें मिलने वाली ब्याज दरों के बारे में पूरी जानकारी होनी बहुत जरुरी है क्योंकि इसके बिना आपको ये पता नहीं चल पायेगा की निवेश के बाद में आपको कितना रिटर्न बैंक की तरफ से दिया जानें वाला है।
SBI RD Scheme में मौजूदा समय में बैंक की तरफ से 6.50 फीसदी से लेकर के 7.50 फ़ीसदी तक ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। अगर इस स्कीम में बुजुर्ग लोग अपने पैसे को निवेश करते है तो उनको बैंक की तरफ से अधिक ब्याज दरों का लाभ मिलता है।
समय अवधी के अनुसार अगर इस स्कीम की ब्याज दरों की अगर बात करें तो इस स्कीम में ग्राहकों को एक साल और दो साल के लिए अपने पैसे को निवेश करने पर बैंक की तरफ से 6.80 फ़ीसदी ब्याज दर दी जा रही है। इसके अलावा अगर SBI Bank की इस स्कीम में इसी समय अवधी के लिए कोई भी सीनियर सिटीजन अपने पैसे को निवेश करता है तो उसको बैंक की तरफ से 7.30 फ़ीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।
SBI Bank RD Scheme (साधारण नागरिक ब्याज दर)
- 1 से 2 साल की अवधी के निवेश पर – 6.80 फ़ीसदी
- 2 से 3 साल की अवधी के लिए निवेश करने पर – 7.00 फ़ीसदी
- 3 से 4 साल की अवधी के लिए निवेश करने पर – 6.50 फीसदी
- 5 से 10 साल की अवधी के लिए निवेश करने पर – 6.50 फीसदी
SBI Bank RD Scheme (वरिष्ठ नागरिक ब्याज दर)
- 1 से 2 साल की अवधी के निवेश पर – 7.30 फ़ीसदी
- 2 से 3 साल की अवधी के लिए निवेश करने पर – 7.50 फ़ीसदी
- 3 से 4 साल की अवधी के लिए निवेश करने पर – 7.00 फ़ीसदी
- 5 से 10 साल की अवधी के लिए निवेश करने पर – 7.00 फ़ीसदी
SBI Bank RD Scheme Investment Limit
SBI Bank की तरफ से चलाई जा रही अपनी इस आरडी स्कीम में ग्राहकों को केवल 100 रूपए महीने निवेश करने का लाभ भी दिया जा रहा है। ये स्कीम नौकरी करने वाले लोगों के लिए बहुत खास होने वाली है क्योंकि वे सभी अपनी हर महीने की सैलरी से एक निश्चित अमाउंट को निवेश कर सकते है।
अधिकतम निवेश की अगर बात की जाए तो इस स्कीम में ग्राहकों को 100 रूपए से ऊपर 10 के गुणांक में कितने भी पैसे निवेश करने की छूट भी दी जा रही है। इस स्कीम में बैंक की तरफ से अधिकतम निवेश की लिमिट तय नहीं की है इसलिए आप जितना चाहे उतने पैसे को इस स्कीम में निवेश कर सकते है।
SBI Bank RD Scheme Loan Facilities
SBI Bank की इस RD Scheme में निवेश के बाद में अगर आपको किसी भी जरुरी कार्य के लिए पैसे की जरुरत पड़ती है तो आप इस स्कीम के तहत लोन का लाभ भी ले सकते है। आपको बता दें की इस स्कीम में निवेश के बाद में आपको 90 फिसदी तक पैसे लोन के रूप में मिल जाते है। उदाहरण के लिए अगर आप इस स्कीम में 1 लाख रूपए का निवेश कर चुके है तो आपको इस स्कीम के तहत बैंक की तरफ से 90 हजार रूपए लोन के रूप में लेने की छूट दी जाती है।
कई बार ऐसा भी होता है की आप अपनी क़िस्त के पैसे को समय पर नहीं भर पाते है तो आप अपनी क़िस्त को अगले महीने में भी जमा कर सकते है। लेकिन इसके लिए SBI Bank की तरफ से अपने कुछ नियम बनाये हुए है। नियमों के अनुसार इस स्कीम में क़िस्त देरी से जमा करने पर आपको अगले महीने पेनल्टी के साथ में क़िस्त जमा करने की सुविधा भी बैंक की तरफ से दी जा रही है।
SBI Bank RD Scheme ₹20,000 Investment
SBI Bank की इस आरडी स्कीम में अगर आपने अपने ₹20,000 हर महीने जमा करते है और ये निवेश आप 5 साल की समय अवधी के लिए करते है तो बैंक की तरफ से आपको 6.50 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है। हालाँकि इसी समय अवधी के लिए वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज दर का लाभ मिलता है।
SBI RD Scheme में साधारण व्यक्ति के निवेश पर हर महीने ₹20,000 के हिसाब से 5 साल में आपका कुल निवेश ₹14 लाख रूपए का हो जाता है। इस पैसे पर आपको ब्याज का लाभ दिया जाता है। आपको 5 साल की अवधी के बाद में ₹14,19,818 रुपए का रिटर्न बैंक की तरफ से दिया जानें वाला है। इस रिटर्न में आपके द्वारा 5 साल की अवधी के दौरान अर्जित की गई ब्याज की राशि के साथ साथ में आपके द्वारा निवेश की गई राशि भी होती है।
SBI Bank RD Scheme में निवेश कैसे करें
SBI Bank की इस RD स्कीम में अगर आप निवेश शुरू करना चाहते है तो आपको सबसे पहले SBI Bank में जाकर इस स्कीम में अपना खाता खुलवाना होगा। इसके बाद आप हर मैंने इस स्कीम के खाते में हर महीने के निश्चित अमाउंट क़िस्त के रूप में जमा कर सकते है।
इस एफडी स्कीम में खाता खुलवाने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और आधार कार्ड के साथ में लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ने वाली है। इसके अलावा आपको अपने नवीनतम फोटो और बैंक की पासबुक के साथ साथ में अपना स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी देना होता है।